उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूजलखनऊ
बड़ी खबर- यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के बाद आरओ एआरओ एग्जाम भी हुई निरस्त
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के बाद अब यूपी से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि अब उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आरओ-एआरओ एग्जाम यानी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को भी रद्द कर दिया है।
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के बाद अब यूपी से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि अब उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आरओ-एआरओ एग्जाम यानी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को भी रद्द कर दिया है। बता दें कि ये परीक्षा उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी के दिन आयोजित की गई थी। परीक्षा के बाद से ही दावा किया जा रहा था कि आरओ-एआरओ एग्जाम का पेपर लीक हो गया था। सोशल मीडिया पर छात्रों ने पेपर लीक के दावें भी किए थे।
छात्रों द्वारा लगातार पेपर कैंसिल की मांग की जा रही थी। इसको लेकर उत्तर प्रदेश में कई जगह छात्र आंदोलन भी कर रहे थे। अब यूपी सरकार ने ये पेपर भी रद्द कर दिया है। बता दें कि पुलिस भर्ती पेपर के बाद अब ये पेपर ही योगी सरकार ने कैंसिल कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी दशा में नहीं छोड़ेंगे। युवाओं के दोषियों को ऐसी सजा दिलाएंगे जो नजीर बनेगी। इज परीक्षा को आगामी 6 माह में पुनः कराए जाने की बात कही गई है।