बरौर तथा पुखरायां कस्बे में धूमधाम से मनाया गया जश्न ए ईद मिलाद उन नबी,निकाला गया जुलूस
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के बरौर तथा पुखरायां कस्बे में सोमवार को जश्न ए ईद मिलाद उन नबी का त्योहार हर्शोल्लास के साथ मनाया गया
- तिरंगा जुलूस में उमड़ा देशभक्ति का जलवा,सुरक्षा व्यवस्था के किए गए पुख्ता इंतजाम
ब्रिजेन्द्र तिवारी ,पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के बरौर तथा पुखरायां कस्बे में सोमवार को जश्न ए ईद मिलाद उन नबी का त्योहार हर्शोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइस और बफात पर बारावफात की धूमधाम से बारात सजाई गई।मुस्लिम समाज ने पूरे कस्बे में इंसानियत और सौहार्द का संदेश फैलाने के लिए तिरंगा हाथ में लेकर भव्य जुलूस निकाला।जुलूस की शुरुवात मस्जिद के इमाम इकरामुल हक के नेतृत्व में हुई।जुलूस कादरी जामा मस्जिद से शुरू होकर मुख्य चौराहों,सम्पूर्ण कस्बे से होते हुए पुनः कादरी जामा मस्जिद में समाप्त हुआ।
जुलूस में बड़ी संख्या में बच्चे,महिलाएं,बुजुर्ग और युवक शामिल हुए।जुलूस के दौरान लोगों को दूध,हलवा,पुलाव और शरबत जैसे प्रसाद बांटे गए।मुस्लिम समाज के लोग पताका और झाड़ियों के साथ तिरंगा हाथ में लेकर चल रहे थे।जुलूस में घोड़ा की सवारी भी देखी गई और मोहम्मद साहब की याद में झंड़े लहराए गए।जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए।बरौर में थाना प्रभारी कालीचरन कुशवाहा तथा पुखरायां में कोतवाल अंजन कुमार सिंह,इंस्पेक्टर जीतेंद्र सिंह मय पुलिस फोर्स जुलूस की निगरानी करते दिखे।जुलूस परंपरागत मार्ग से निकाला गया।इस मौके पर हाफिज अब्दुल वासिद,मौलाना जैनुल बरकाती,हाफिज इसरार,मो जाकिर,मो साबिर,सफीक अहमद,रमजानी,साबिर, समसाद राइन,बाबू सिद्दीकी,सलीम राइन,बदरे आलम,लाला सिद्दीकी,राशिद सिद्दीकी,अजमेरी राइन,भोलू राइन समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।