बसपा प्रत्याशी ने समर्थकों संग चलाया जनसंपर्क अभियान,विकास के नाम पर मांगे वोट
जालौन गरौठा लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सुरेश चंद्र गौतम ने अपने समर्थकों सहित मंगलवार को भोगनीपुर विधानसभा के जलालपुर,अंगुरी, मांचा,अल्लापुर इत्यादि गांवों का भ्रमण किया।इस दौरान उन्होंने घर घर जाकर विकास के नाम पर वोट की अपील की।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। जालौन गरौठा लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सुरेश चंद्र गौतम ने अपने समर्थकों सहित मंगलवार को भोगनीपुर विधानसभा के जलालपुर,अंगुरी, मांचा,अल्लापुर इत्यादि गांवों का भ्रमण किया।इस दौरान उन्होंने घर घर जाकर विकास के नाम पर वोट की अपील की।
उन्होंने कहा कि जनता अब आशा भरी नजरों से बसपा को देख रही है।पिछली सरकारों ने जनता को ठगने का काम किया है।उन्होंने कहा कि जनता का प्यार उन्हें वोट के नाम पर मिल रहा है।विधानसभा क्षेत्र में निश्चित रूप से वह विकास की गंगा बहाएंगे।जनता की मूलभूत सुविधाओं के लिए उनका निरंतर प्रयास रहेगा।
इस मौके पर जिला प्रभारी धर्मेंद्र संखवार,जिला सचिव जवाहर संखवार,विधानसभा अध्यक्ष भोगनीपुर शिवप्रकाश उर्फ शिवा गुर्जर,विधानसभा कोषाध्यक्ष रामाधार संखवार,रामशंकर,अशोक संखवार,सतीश गौतम,जीतेंद्र गौतम,ग्राम प्रधान अंगुरी किशन, आशु गौतम,अमन गुप्ता,संदीप सचान,लालाराम संखवार आदि मौजूद रहे।