कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

रोजगार मेले में 38 प्रशिक्षार्थियों का अप्रेन्टिसशिप तथा 104 अभ्यर्थियों का रोजगार हेतु चयन

शासन के निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 13.06.2022 को जनपद कानपुर देहात में संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अकबरपुर में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशिक्षु मेला/रोजगार मेला का सफल आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी नेहा जैन, कानपुर देहात द्वारा की गयी.

Story Highlights
  • जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने अप्रेन्टिसशिप/रोजगार मेले में पहुंच जिला जायजा 

कानपुर देहात,अमन यात्रा :  शासन के निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 13.06.2022 को जनपद कानपुर देहात में संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अकबरपुर में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशिक्षु मेला/रोजगार मेला का सफल आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी नेहा जैन, कानपुर देहात द्वारा की गयी, इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय भी उपस्थिति रहीं तथा  रोजगार मेले में उन्होंने आयी हुई कम्पनियों से जानकारी ली तथा बेरोजगार युवकों को ज्यादा से ज्यादा अपनी-अपनी कम्पनियों में रखने की अपील भी की।

उक्त मेले में पॉलीटेक्निक/आई0टी0आई0/कौशल विकास मिशन/ हाईस्कूल, इन्टरमीडिएट, ग्रेजुएट उत्तीर्ण 350 प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें जनपद एवं जनपद के बाहर की 9 प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाईयों द्वारा 38 प्रशिक्षार्थियों का अप्रेन्टिसशिप हेतु तथा 104 अभ्यर्थियों का चयन रोजगार हेतु किया गया।

उपरोक्त कार्यक्रम में नोडल प्रधानाचार्य, आई0टी0आई0/जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन राम सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी अंजलि शर्मा, इमरान अली खान, सिंह चौहान, एमआईएस मैनेजर, कम्प्यूटर डाटा आपरेटर कौशल विकास मिशन प्रमोद कुमार, औद्योगिक इकाईयों/अधिष्ठानों के प्रतिनिधि एवं जनपद में संचालित समस्त आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के अधिकारी/कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button