वाराणसीउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
बाबा बालक दास के वार्षिक श्रृंगार पर किया गया विराट बिरहा दंगल का आयोजन
स्थानीय थाना क्षेत्र के मुनारी खेल के मैदान में बाबा बालक दास के वार्षिक श्रृंगार पर गुरुवार को विराट बिरहा दंगल का आयोजन किया गया जिसमें बिरहा सम्राट विजय लाल यादव गाजीपुर व ज्ञानी यादव विजेता बिग गंगा चैनल वाराणसी के बीच में हुआ
- बिरहा का प्रारम्भ कराएं पूर्व हल्का प्रभारी उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह
चौबेपुर /वाराणसी : स्थानीय थाना क्षेत्र के मुनारी खेल के मैदान में बाबा बालक दास के वार्षिक श्रृंगार पर गुरुवार को विराट बिरहा दंगल का आयोजन किया गया जिसमें बिरहा सम्राट विजय लाल यादव गाजीपुर व ज्ञानी यादव विजेता बिग गंगा चैनल वाराणसी के बीच में हुआ.
वही बिरहा सम्राट विजय लाल यादव गाना के माध्यम से बताएं कि कल जमाना किसी और का था आज जमाना हमारा है कल जमाना किसी और का होगा बिरहा श्रोताओं की काफी संख्या में भीड़ रही उत्साह पूर्ण माहौल रहा बिरहा सम्राट का माल्यार्पण कर स्वागत किया भाभियार सन्तोष प्रधान व बिरहा कमेटी की ओर से हरिहर उर्फ मुन्ना सिंह व अजय कुमार उर्फ डब्बू सिंह पूर्व प्रधान वही मौके पर यस आई,वीरेंद्र वर्मा, सर्वेश पांडे, धर्मेंद्र यादव जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, प्रधान प्रतिनिधि गुलाब गोंड ,रामधनी सोनकर, सिकंदर, वही अवनीश यादव उर्फ सत्या आदि ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे