कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

बीआरसी डेरापुर में आयोजित शिविर में दिव्यांग बच्चों के बनाए गए दिव्यांग प्रमाण पत्र

डेरापुर विकासखंड के बीआरसी परिसर में समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के अंतर्गत लगाए गए कैंप में परिषदीय स्कूलों के दिव्यांग बच्चों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए। जिला अस्पताल के डाक्टरों द्वारा क्रमबद्ध तरीके से विभिन्न बीआरसी परिसर में कैंप लगाये जा रहे हैं।

कानपुर देहात- डेरापुर विकासखंड के बीआरसी परिसर में समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के अंतर्गत लगाए गए कैंप में परिषदीय स्कूलों के दिव्यांग बच्चों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए। जिला अस्पताल के डाक्टरों द्वारा क्रमबद्ध तरीके से विभिन्न बीआरसी परिसर में कैंप लगाये जा रहे हैं। कैंप में अलग-अलग तरह की दिव्यांगता के प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं जिसमें दिव्यांग विद्यार्थियों की भीड़ लग रही है।

आज डेरापुर विकासखंड में लगाए गए कैंप में 57 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी दिव्यांग बच्चों का ऑनलाइन पंजीकरण करने के बाद गठित दिव्यांग बोर्ड की टीम द्वारा बच्चों का परीक्षण किया गया। डॉ० ओम देव, डॉ० हर्षवर्धन, डॉ० राम कुमार चौबे, डॉ० धर्मवीर भारती एवं पटल सहायक दिव्यांग बोर्ड विजय मिश्रा द्वारा दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया गया जिसमें 25 दिव्यांग बच्चों के दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किए गए एवं शेष 32 बच्चों को उर्सला अस्पताल कानपुर वा जिला अस्पताल अकबरपुर जांच हेतु रिफर किया गया। उक्त मेडिकल कैंप का बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने भी निरीक्षण किया। कार्यक्रम मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार गुप्ता एवं प्रभारी जिला समन्वयक समेकित शिक्षा की देखरेख में संपन्न हुआ। कैंप में ऋषि कांत आर्य विशेष शिक्षक / पटल सहायक समेकित शिक्षा, आशीष कुमार, बृजेश कुमार त्रिपाठी, रेखा वर्मा, सीमा मिश्रा, प्रतिभा मिश्रा इत्यादि द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button