भारत विश्व में तीसरी अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर है- अनिल शुक्ल वारसी पूर्व सांसद
भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात की प्रेस वार्ता अनिल शुक्ला वारसी ने की प्रेस वार्ता में अनिल शुक्ला वारसी ने कहा इस बार का चुनाव कौरवो व पांडवों का चुनाव है एक तरफ भ्रष्टाचारी पार्टी, वंशवादी पार्टी, देश के साथ गद्दारी करने वाली पार्टी है दूसरी तरफ भाजपा है जिसका मुख्य उद्देश्य अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति का विकास करना है
- यह मोदी की गारण्टी है,इसके लिए हम सब एक हैं मोदी की ओर आशाभरी निगाहों से देख रहा है सम्पूर्ण विश्व
अमन यात्रा ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात की प्रेस वार्ता अनिल शुक्ला वारसी ने की प्रेस वार्ता में अनिल शुक्ला वारसी ने कहा इस बार का चुनाव कौरवो व पांडवों का चुनाव है एक तरफ भ्रष्टाचारी पार्टी, वंशवादी पार्टी, देश के साथ गद्दारी करने वाली पार्टी है दूसरी तरफ भाजपा है जिसका मुख्य उद्देश्य अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति का विकास करना है प्रधानमंत्री मोदी इस दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं हम पांचवी अर्थव्यवस्था से अगले 5 सालों में तीसरी अर्थव्यवस्था बनने वाले हैं।
यह सब मोदी के विजन पर संभव हुआ सपा सरकार में सपा के लोग शराब बेचने का काम करते थे प्रशासन पूरी मदद करता था कानपुर देहात में 22 लोग नकली शराब से काल कवलित हुए गुंडा माफिया थाने पर राज करते थे लेकिन मोदी एवं योगी सरकार आते ही भ्रष्टाचारी जेल भेजे गए अपराधियों को उनके ठिकानों तक पहुंचाया गया आज अपराधी उत्तर प्रदेश में थरथर कहां पर रहे हैं विकास के आयाम स्थापित हो रहे हैं पिछले 70 सालों में एक बड़े तपके के पास बैंक में खाते नहीं थे शौचालय की व्यवस्था नहीं थी बिजली की व्यवस्था नहीं थी सड़के नहीं थी लेकिन मोदी राज आते ही सब कुछ बदल गया है आज सबके पास बैंक खाते हैं सबके पास शौचालय हैं सबके पास गैस सिलेंडर है।
नये एक्सप्रेस हाईवे है पिछले 10 सालों में 25 करोड लोग बीपीएल से एपीएल तक पहुंच चुके हैं कांग्रेस भ्रम फैलाने के लिए 70 हजार करोड़ देने के लिए कह रहे हैं जबकि 40 हजार करोड़ का भारत का बजट है कांग्रेस हमेशा झूठ प्रचार करती रही है प्रेस के माध्यम से हम सांसद देवेंद्र सिंह भोले को भारी बहुमत से विजई बनाने का काम करेंगे पिछली बार मिले मतों से अबकी बार चार लाख से 5 लाख के बीच में हम जीत हासिल करने वाले हैं प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सांसद देवेंद्र सिंह भोले जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला पूर्व विधायक निर्मला शंखवार जितेंद्र सिंह गुड्डन सौरभ मिश्रा श्यामू शुक्ल, कृष्णा गौतम विकास मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी आदि रहे।