कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
मरम्मत के कारण रेल यातायात रहेगा बंद
अवगत कराना है कि कि०मी० 1040/12-10 भाऊपुर के गेट नं0 86-बी (भाउपुर बार्ड) का मरम्मत कार्य होना है, जिसके कारण सड़क यातायात बन्द रहेगा। जिसका प्रोग्राम निम्रयत है, दिनांक 15 & 16/11/2022 करने का समय गेट नं0 86-बी पर सड़क यातायात बन्द करने का समय सुबह 09:00 से शाम 17:00 बजे तक, वैकल्पिक यातायात की व्यवस्था गेट नं0 85-बी तथा 88-सी है,
अमन यात्रा ,कानपुर देहात : कि०मी० 1040/12-10 भाऊपुर का गेट नं0 86-बी (भाऊपुर बार्ड) के रेलपथ मरम्मत कार्य करने के सम्बन्ध में। उपरोक्त अवगत कराना है कि कि०मी० 1040/12-10 भाऊपुर के गेट नं0 86-बी (भाउपुर बार्ड) का मरम्मत कार्य होना है, जिसके कारण सड़क यातायात बन्द रहेगा। जिसका प्रोग्राम निम्रयत है, दिनांक 15 & 16/11/2022 करने का समय गेट नं0 86-बी पर सड़क यातायात बन्द करने का समय सुबह 09:00 से शाम 17:00 बजे तक, वैकल्पिक यातायात की व्यवस्था गेट नं0 85-बी तथा 88-सी है, अतः आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त रेलपथ का कार्य सुचारु रूप से करने हेतु सहयोग करने की व्यवस्था करें., इसी प्रकार किलोमीटर 1045/ 11-13 भाऊपुर मैथा के मध्य गेट नंबर 88 सी के मरम्मत का कार्य दिनांक 18 एवं 19 नवंबर 2022 को सुबह 9:00 से 17:00 तक होना है, वैकल्पिक यातायात की व्यवस्था गेट नंबर 89 सी है।