महाकालेश्वर देवकली मंदिर पर हुआ विशाल भंडारा
शहर के महाकालेश्वर देवकली मंदिर पर प्रतिवर्ष सावन माह में श्रद्धालुओं की ओर से भंडारे के आयोजन होते हैं। उसी क्रम में भंडारे कराए जा रहे हैं। शनिवार को समाजसेवियों की टीम द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।
- आयोजकों द्वारा देर शाम तक चलता रहा कार्यक्रम, श्रद्धालुओं ने छका प्रसाद
अमन यात्रा, औरैया। शहर के महाकालेश्वर देवकली मंदिर पर प्रतिवर्ष सावन माह में श्रद्धालुओं की ओर से भंडारे के आयोजन होते हैं। उसी क्रम में भंडारे कराए जा रहे हैं। शनिवार को समाजसेवियों की टीम द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। इसी क्रम में समाजसेवी ग्राम प्रधान जैतापुर प्रधान प्रतिनिधि अनुज यादव की साथी टीम, हर्षित गुप्ता, अमित यादव, हिमांशु पाल, आशुतोष यादव, राजवीर यादव, विकाश, आकाश, उपेंद्र शुक्ला, आमोद पांडे, नारायण मिश्रा, नीतू पांडे, आकाश गुप्ता पवन गुप्ता, पीयूष गुप्ता व राहुल द्विवेदी सहित कई श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ के दरबार में विशाल भंडारे का आयोजन कराया। मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने गड्ढ़ की सब्जी व पूड़ी का प्रसाद छका। भंडारे में पहुंचे लोग बम- बम भोले के जयकारे लगा रहे थे। दोपहर से शुरू हुआ भंडारा देर रात तक चलता रहा। नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से लोग भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे। भोलेनाथ के दर्शन कर लोगों ने प्रसाद का स्वाद चखा।