महिला ने मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डुबकी की मड़ैया निवासिनी एक महिला बीते 24 नवंबर को अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बाजार करने के वास्ते गई हुई थी। अज्ञात चोरों द्वारा बाजार से उसकी मोटरसाइकिल पार कर दी गई। महिला ने बुधवार को मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डुबकी की मड़ैया निवासिनी एक महिला बीते 24 नवंबर को अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बाजार करने के वास्ते गई हुई थी। अज्ञात चोरों द्वारा बाजार से उसकी मोटरसाइकिल पार कर दी गई। महिला ने बुधवार को मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है।
ये भी पढ़े- स्कूलों को जल्द मिलेगी कंपोजिट ग्रांट प्रधानाध्यापकों को जेब से नहीं खर्च करने पड़ेंगे रुपए
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू की है। बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के डुबकी की मड़ैया निवासी कैलाश की पत्नी मीना देवी ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि बीते 24 नवंबर को वह अपने पति कैलाश के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बाजार करने के वास्ते सिथरा रामपुर गई हुई थी।उसके पति वहां पर मोटरसाइकिल खड़ी कर बाजार समान खरीदने चले गए। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटे तो मोटरसाइकिल वहां पर नहीं थी।काफी खोजबीन के पश्चात भी अभी तक पता नहीं चल सका है।उसे संदेह है कि अज्ञात चोरों द्वारा उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई है। कोतवाल दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।