मा0 राज्यमंत्री,जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने नवचयनित सहायक शोध अधिकारी को वितरित किया नियुक्ति पत्र
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा निष्पक्ष, पारदर्शी प्रक्रिया से चयनित 1036 नवनियुक्त सहायक शोध अधिकारी सांख्यिकीय सहायक सांख्यिकीय अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, लेखा लिपिक, मण्डी निरीक्षक आदि का नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम प्रदेश स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा किया गया। इसी क्रम में जनपद कानपुर देहात के स्वास्थ्य विभाग में नवचयनित 04 सहायक शोध अधिकारी, गरिमा सिंह, अमृत, मोo काशिफ इकबाल, मोo हाशिम सिद्दीकी को नियुक्ति पत्र मा0 राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, जिलाधिकारी आलोक सिंह के द्वारा विकास भवन सभागार में दिया गया
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा निष्पक्ष, पारदर्शी प्रक्रिया से चयनित 1036 नवनियुक्त सहायक शोध अधिकारी सांख्यिकीय सहायक सांख्यिकीय अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, लेखा लिपिक, मण्डी निरीक्षक आदि का नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम प्रदेश स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा किया गया। इसी क्रम में जनपद कानपुर देहात के स्वास्थ्य विभाग में नवचयनित 04 सहायक शोध अधिकारी, गरिमा सिंह, अमृत, मोo काशिफ इकबाल, मोo हाशिम सिद्दीकी को नियुक्ति पत्र मा0 राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, जिलाधिकारी आलोक सिंह के द्वारा विकास भवन सभागार में दिया गया।
नव चयनितों को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि सहायक शोध अधिकारी का पद महत्वपूर्ण पद है, आपने मेहनत करके नियुक्ति पत्र प्राप्त किया है, अपने कार्य को पूरी ईमानदारी से करें, सेवा के दौरान विषम परिस्थितियां आएंगी, लेकिन आपको ईमानदारी से कार्य करना है। जिलाधिकारी ने कहा कि समयान्तर्गत विभिन्न आंकड़ों को पोर्टल पर अपलोड करें, विभिन्न रिपोर्टो को समयान्तर्गत शासन को प्रेषित करें। सत्यनिष्ठा, ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। मा0 राज्यमंत्री, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी ने नव चयनितों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा नव चयनितों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम व संबोधन के सजीव प्रसारण को राज्यमंत्री, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व नवचयनितों के द्वारा देखा एवं सुना गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, डिप्टी सीएमओ डा0 सुखलाल वर्मा तथा नव चयनित सहायक शोध अधिकारी आदि उपस्थित रहे।