मिड डे मील को परिषदीय स्कूलों में तैयार होगा किचन गार्डन
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में एनीमिया कुपोषण समेत विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए परिसर में किचेन गार्डेन विकसित किया जाएगा। इस गार्डेन में मौसमी सब्जियां, फल, माइक्रो न्यूट्रियंस समेत विभिन्न प्रकार के पोषकीय पौध उगाए जाएंगे। इनका प्रयोग स्कूल पर आने वाले बच्चों के मिड डे मील में किया जाएगा।
लखनऊ / कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में एनीमिया कुपोषण समेत विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए परिसर में किचेन गार्डेन विकसित किया जाएगा। इस गार्डेन में मौसमी सब्जियां, फल, माइक्रो न्यूट्रियंस समेत विभिन्न प्रकार के पोषकीय पौध उगाए जाएंगे। इनका प्रयोग स्कूल पर आने वाले बच्चों के मिड डे मील में किया जाएगा।
सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले कुछ दिनों में किचन गार्डन में तैयार की गई सब्जियों से परिषदीय स्कूलों का मध्यान्ह भोजन पकाया जाएगा। पहले चरण में जिले के प्रत्येक विकासखंड से एक परिषदीय स्कूल चिन्हित कर उद्यान विभाग किचन गार्डेन तैयार करेगा। इसमें उगाई जाने वाली सब्जियों का चयन नौनिहालों की सेहत को ध्यान में रखकर किया जाएगा।
परिषदीय स्कूल के नौनिहालों की सेहत को ध्यान में रखकर नई पहल की गई है।पहले चरण में जिले के कुछ परिषदीय स्कूलों में किचन गार्डन तैयार किया जायेगा। किचन गार्डन तैयार करने की जिम्मेदारी उद्यान विभाग को सौंपी गई है और इसमें सहयोग करने की जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा विभाग को दी गई है। इसका उद्देश्य परिषदीय स्कूलों के बच्चों को सेहतमंद सब्जियां मुहैया कराना है।