मिशन शक्ति के तहत पुलिस कर्मियों ने छात्राओं को किया जागरूक
डेरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवी सहाय इंटर कॉलेज में शनिवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन कर नारी सुरक्षा दल द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के प्रति जागरूक किया गया।
डेरापुर। डेरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवी सहाय इंटर कॉलेज में शनिवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन कर नारी सुरक्षा दल द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के प्रति जागरूक किया गया।
थाना प्रभारी अनिल कुमार ने सरकार की योजनाएं के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि अगर कोई मनचला लड़का या कोई भी व्यक्ति आपको वेबजह परेशान करता है तो बिल्कुल भी घबराए नहीं, तुरंत अपने मोबाइल से 112 डायल,1090 पर सूचना दे। अगर आप को किसी भी प्रकार का कोई डर हो तो आप की सूचना गोपनीय रखी जायेगी तथा जानकारी मिलते ही कार्यवाही की जाएगी और आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
महिला एसआई अवध राजपूत ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान को लेकर महिलाओं एवं छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर एसआई केशव देव व महिला आरक्षी ऊषा,ममता व आरती प्रधानाध्यापक डॉ योगेंद्र,अनुराग कठेरिया,कौशल,निशा,मधु देवी,सीमा देवी,अनुपम,दिलीप सिंह,विनय,शिवम् ,राहुल सहित छात्र, छात्राएं मौजूद रहे।