मीनापुर स्थित सी.एल.डी. इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
मलासा विकासखंड के मीनापुर स्थित सी एल डी इंटर कॉलेज में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा महापुरुषों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के मीनापुर स्थित सी एल डी इंटर कॉलेज में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा महापुरुषों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया।
मंगलवार को विकासखंड के मीनापुर गांव स्थित सी एल डी इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।झंडारोहण विद्यालय संस्थापक धर्मपाल सचान ने किया।तत्पश्चात स्कूली शिक्षकों,छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी रैली निकाली गई।
जो कि मीनापुर,मुंडेरा,दुलीचंदपुर,बरवा रसूलपुर भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय में समाप्त हुई।इस दौरान छात्र छात्राओं ने अपने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्हें दूरदराज के लोगों ने खूब सराहा।मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए प्रबंधक प्रदीप सचान ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में हमारे वीर शहीदों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।हम उनकी शहादत को कभी नहीं भुला सकते।आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम सभी को स्वतंत्रता की रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए।इस मौके पर प्रधानाचार्य अशोक कुमार,उपप्रधाचार्य जमील अहमद सहित शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।