मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने डीएम व एसपी ने संग किया त्रैमासिक निरीक्षण
न्यायमूर्ति माननीय लालचंद गुप्ता जिला जज / श्रीमती नेहा जैन, जिलाधिकारी/श्रीमती सुनीति, पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात एवं शिवानंद, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, कानपुर देहात द्वारा संयुक्त त्रैमासिक निरीक्षण किया गया।
कानपुर देहात, अमन यात्रा । न्यायमूर्ति माननीय लालचंद गुप्ता जिला जज / श्रीमती नेहा जैन, जिलाधिकारी/श्रीमती सुनीति, पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात एवं शिवानंद, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, कानपुर देहात द्वारा संयुक्त त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। उक्त जनपदीय अधिकारियों द्वारा कारागार में किशोर बैरक, अस्पताल वार्ड, पाकशाला, महिला वार्ड एवं अन्य सभी बैरकों का निरीक्षण किया गया। कारागार में निरूद्ध महिला/पुरुष सिद्वदोष / विचाराधीन बंदियों से उनकी समस्यायें एवं स्वास्थ्य सम्बंधी परेशानियों, सरकारी वकील, तारीख पेशी, एवं कारागार में उपलब्ध करायी जा रही अन्य भोजन, चिकित्सीय सुविधाओं के सम्बंध में पूँछताछ की गयी। कारागार में निरूद्ध बंदियों द्वारा जेल स्तर से सम्बन्धित कोई शिकायत नहीं की गयी।
ये भी पढ़े- सीएचसी देवीपुर में जन्मी दो नवजात कन्याओं का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
निरीक्षणकर्ता अधिकारियों द्वारा कारागार स्तर से बंदियों को उपलब्ध करायी जा रही भोजन, चिकित्सीय एवं अन्य प्रशासिनक व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया गया। कारागार में कारागार प्रशासन द्वारा बंदियों को बढई, मोटरवाइडिंग का प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। जनपदीय अधिकारियों द्वारा बढई कारखाना एवं मोटरवाइडिंग तथा बंदियों द्वारा बनायी जा रही इलेक्ट्रिक झालरों का अवलोकन किया गया तथा प्रशन्नता व्यक्त की गयी। जिलाधिकारी महोदया द्वारा कारागार में निरूद्ध किशोर बंदियों के शिक्षण कार्य सम्बन्धी जानकारी बंदियों से की गयी। कारागार अधीक्षक द्वारा कारागार पर सम्बद्ध दो शिक्षाध्यापकों द्वारा शिक्षण कार्य कराये जाने सम्बन्धी प्रगति से अवगत कराया गया। इस दौरान जेल अधीक्षक राजेन्द्र कुमार, जेलर विजय कुमार पाण्डेय, उपजेलर शिवाजी सिंह, रामदास, मिथलेश सिंह, डा० कुलदीप सिंह तोमर, जेल चिकित्साधिकारी आदि मौजूद रहे।