यमुना नदी में डूबने से युवक की हुई मौत
भोगनीपुर कोतवाली के अंतर्गत दौलतपुर गांव के पास स्थित यमुना नदी में दोस्तों के साथ नहाने आए एक 30 वर्षीय युवक की अत्यधिक गहराई में चले जाने के कारण डूबकर मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाकर पंचनामा की विधिक कार्यवाही की है।
- शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। रविवार को भोगनीपुर कोतवाली के अंतर्गत दौलतपुर गांव के पास स्थित यमुना नदी में दोस्तों के साथ नहाने आए एक 30 वर्षीय युवक की अत्यधिक गहराई में चले जाने के कारण डूबकर मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाकर पंचनामा की विधिक कार्यवाही की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर नगर के थाना बाबूपुरवा के अंतर्गत अजीतगंज निवासी अमान पुत्र स्वर्गीय अब्दुल लतीफ उम्र करीब 30 वर्ष रविवार को अपने दोस्तों सरवर अली,नेता,सानू तथा सनी के साथ दौलतपुर गांव के पास यमुना नदी घाट में स्नान करने हेतु आया था।इस दौरान अत्यधिक गहराई में चले जाने के कारण वह नदी में डूब गया।
जिसके चलते उसकी मौके पर मृत्यु हो गई।घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला,चौकी इंचार्ज अतुल गौतम ने पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को नदी से बाहर निकलवाकर जांच पड़ताल की।तत्पश्चात चौकी इंचार्ज अतुल गौतम ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।घटना की सूचना मिलने पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि युवक की मृत्यु अत्यधिक गहराई में चले जाने के कारण नदी में डूबने से हुई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।