युवक ने अज्ञात कारणों के चलते की आत्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम
कानपुर देहात में गुरुवार को एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
- पुलिस जांच में जुटी
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में गुरुवार को एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मामला कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र का है।यहां के ललपुरवा गांव निवासी रंजीत सिंह ने थाने में फौती सूचना देते हुए पुलिस को बताया कि गुरुवार देर शाम उनके पुत्र प्रमोद कुमार उम्र करीब 32 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की।
वरिष्ठ उप निरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।