उत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूजलखनऊ

यूपी सरकार के अधीन 16 विभागों ने पांच साल में 4.76 लाख करोड़ रुपये खर्च ही नहीं किए, कैग रिपोर्ट में खुलासा

राज्य सरकार के अधीन 16 विभागों ने पांच साल में 4.76 लाख करोड़ रुपये खर्च ही नहीं किए। विधानसभा में पेश सीएजी रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है। खर्च न करने वालों में वित्त विभाग पहले और सबसे नीचे आवास विकास विभाग है।

Story Highlights
  • टॉप तीन में वित्त विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग भी शामिल 

लखनऊ / कानपुर देहात। राज्य सरकार के अधीन 16 विभागों ने पांच साल में 4.76 लाख करोड़ रुपये खर्च ही नहीं किए। विधानसभा में पेश सीएजी रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है। खर्च न करने वालों में वित्त विभाग पहले और सबसे नीचे आवास विकास विभाग है। रिपोर्ट में कहा गया है कि किसी अनुदान के अंतर्गत सतत बचतों का मतलब है कि या तो योजनाओं और कार्यक्रमों पर काम नहीं किया गया अथवा धीमी गति से काम किया गया। इसके परिणामस्वरूप 16 विभाग पांच साल में 4.76 लाख करोड़ रुपये खर्च नहीं कर सके। वर्ष 2018-19 से वर्ष 2022-23 के बीच के ऑडिट में पाया गया कि बेहद महत्वपूर्ण विभागों ने धीमी गति से काम किया या फिर किया ही नहीं।

पांच साल में खर्च न करने वाले विभागों का लेखा-जोखा

विभाग       —       बजट जो खर्च न हुआ

आवास विकास — 6570 करोड़

मध्यम उद्योग — 16500 करोड़

कृषि व अन्य — 37264 करोड़

गृह विभाग — 22421 करोड़

चिकित्सा — 13616 करोड़

चिकित्सा (परिवार कल्याण) — 10620 करोड़

नगर विकास विभाग — 35074 करोड़

न्याय विभाग — 12947 करोड़

महिला बाल कल्याण — 16240 करोड़

राजस्व विभाग — 6925 करोड़

वित्त विभाग (ऋण) — 105783 करोड़

वित्त विभाग (भत्ते) — 52013 करोड़

शिक्षा विभाग (प्राथमिक) — 70423 करोड़

शिक्षा विभाग (माध्यमिक) — 11141 करोड़

समाज कल्याण — 43720 करोड़

सिंचाई विभाग — 15674 करोड़

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button