राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजनेर विकासखण्ड सरवनखेड़ा में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विकसित मॉड्यूल विद्यालय जाने वाले किशोर के स्वास्थ्य और कल्याण पर आधारित पाठ्यक्रम पर उच्च प्राथमिक स्तर एवं माध्यमिक स्तर के शिक्षकों को चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया
कानपुर देहात। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजनेर विकासखण्ड सरवनखेड़ा में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विकसित मॉड्यूल विद्यालय जाने वाले किशोर के स्वास्थ्य और कल्याण पर आधारित पाठ्यक्रम पर उच्च प्राथमिक स्तर एवं माध्यमिक स्तर के शिक्षकों को चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आदित्य सचान, खंड शिक्षा अधिकारी अजीत प्रताप सिंह, स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी हर्ष मोहन सचान, डॉ शलिल सचान मेडिकल ऑफिसर एवं डॉ प्रमोद तिवारी टीम लीडर आरबीएस के सरवनखेड़ा ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। एआरपी संजय शुक्ला संर्दभदाता ने किशोरावस्था में होने वाली भावनात्मक एवं लिंग आधारित हिंसा के बारे में विस्तार से बताया और प्रतिभागियों से कहा कि आप छात्र छात्राओं को दैनिक जीवन में होने वाली इस तरह की हिंसा के प्रति सतर्क रहने और उसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित करें। राज्य स्तरीय संदर्भदाता अभिषेक द्विवेदी ने इंटरनेट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के उपयोगी एवं उसके दुष्परिणामों से छात्र छात्राओं को परिचित कराने के लिए कहा।
बीईओ अजीत प्रताप ने प्रतिभागियों से कहा कि आप सभी इस प्रशिक्षण को लेकर छात्राओं को स्वस्थ समाज का निर्माण करने के लिए जागरूक करेंगे। इसके लिए आप सभी का स्वस्थ रहना आवश्यक है क्योंकि बच्चे जब अपने शिक्षक को मुस्कुराता हुआ देखते हैं तो उनको प्रसन्नता होती है और वह शिक्षक अपने छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करता है। उन्होंने आगे कहा कि टीचिंग प्रोफेशन से अच्छा समाज और कोई प्रोफेशन नहीं है। आप सभी समाज की सेवा में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं। डॉ आदित्य सचान ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य मिलकर ही एक स्वस्थ समाज का निर्माण करते हैं। बगैर शिक्षा के कोई भी स्वास्थ्य कार्यक्रम समाज में प्रभावी रूप से संचालित नहीं किया जा सकता है। आप सभी छात्र छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाली अनेक प्रकार की समस्याओं के निदान के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। जब यह मैसेंजर अपने गांव और अपने घर में लोगों को जागरूक करेंगे तो उससे धीरे-धीरे समाज में बदलाव प्रारंभ होगा। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने सभी को बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं की आगे आने वाले समय में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। यदि वर्तमान में बच्चे स्वास्थ्य संबंधी जानकारी सही से प्राप्त करेंगे तो उनके मन में किसी भी प्रकार की भ्रांति नहीं उपजेगी और आने वाली चुनौतियों का सही प्रकार से सामना कर पाएंगे।
आप मैसेंजर को टी-शर्ट, कैप और बैज प्रदान करें। प्रत्येक मंगलवार हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम का आयोजन आप सभी कराएंगे। डॉ प्रमोद तिवारी ने बताया कि इस प्रोग्राम के क्रियान्वन में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं में की भूमिका समाज को स्वस्थ रखने में अहम होगी। प्रशिक्षण में 11 मॉड्यूल पर चर्चा हुई और इन 11 मॉड्यूल में जो आप सब ने सीखा उसका उसके बारे में बच्चों को बताना है। स्वास्थ्य टीम प्रत्येक विद्यालय जाती है यदि किसी भी बच्चे को कोई समस्या है तो आप सभी टीम को अवगत कराएं। बच्चे को तत्काल उपचार हमारी टीम उपलब्ध कराएगी। प्रशिक्षण में शैलेश पूनम सिंह अलका तिवारी प्रेमलता दास महावीर नंदा गांगुली बुद्धदेव बाजपेई विनोद शर्मा गायत्री ऋषभ कटियार गौरव कुशवाहा कमलेन्द्र निहारिका रवि अमित कुमार सुनील सैनी सत्येंद्र कुमार शैलेंद्र सिंह नीलम कटियार धर्मेंद्र सिंह आदि ने प्रतिभाग किया।