रॉबिन हुड आर्मी पुखरायां ने रौशन किया बच्चों का त्योहार
घर में भले ही दो दिया ही जले पर पूरी खुशी से जलाए जाए तो उनकी रोशनी जीवन भर रहती है। रॉबिन हुड आर्मी टीम के सदस्यों ने एकेडमी के बच्चों से दिवाली के इस अवसर में दिया साज सज्जा कराई , जिससे बच्चों के हुनर को निखार सके।
- “आँगन-आँगन दीप जले, अन्धियारे की कोई बात न हो, जहाँ पर आप अपने पाँव रखे, वहाँ पर खुशियों की बरसात हो”
पुखरायां, अमन यात्रा : घर में भले ही दो दिया ही जले पर पूरी खुशी से जलाए जाए तो उनकी रोशनी जीवन भर रहती है। रॉबिन हुड आर्मी टीम के सदस्यों ने एकेडमी के बच्चों से दिवाली के इस अवसर में दिया साज सज्जा कराई , जिससे बच्चों के हुनर को निखार सके।
ये भी पढ़े- परिषदीय स्कूलों के टीचरों को योगी सरकार ने दी बड़ी राहत
साथ ही उनके परिवारों को लईया, गट्टा, खिलौना, दिया , मिठाई आदि दे कर उनके त्यौहार को जगमग किया।
नोनापुर मोड़ स्थित भट्टा, अकबराबाद स्थित असहाय परिवार व मंडी में रहने वाले दादी, बाबा को त्यौहार का सारा सामान दे कर उनके चेहरे में मुस्कान आ गई। त्यौहार का जरूरत मंद सामान हमारे प्रयोजक कृष्णा मिष्ठान भंडार (कन्हैया गुप्ता), रवि किराना स्टोर (रवि गुप्ता) , श्याम स्टूडियो (आशीष) एवं आशीष रंजन द्वारा उपलब्ध कराया गया।