रोडवेज बस का पिछला टायर चढ़ने से छात्रा की दर्दनाक मौत
कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आटा थाने के पास मंगलवार सुबह एक 22 वर्षीय छात्रा की रोडवेज बस से नीचे उतरते समय बस का पिछला टायर सिर से गुजर जाने के चलते आई गंभीर चोटों के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई।सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
- घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
पुखरायां / कालपी। कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आटा थाने के पास मंगलवार सुबह एक 22 वर्षीय छात्रा की रोडवेज बस से नीचे उतरते समय बस का पिछला टायर सिर से गुजर जाने के चलते आई गंभीर चोटों के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई।सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोगनीपुर कस्बा निवासिनी मीना सिंह मंगलवार सुबह अपनी दो सहेलियों संग रोडवेज बस में सवार होकर आटा कस्बा स्थित महाविद्यालय में मोबाइल फोन वितरण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु जा रही थी।जब वह आटा थाने के पास बस से नीचे उतर रही थी तभी उसका दुपट्टा बस में फंस जाने के कारण वह नीचे गिर पड़ी।उसी समय बस का पिछला टायर उसके ऊपर से निकल जाने के चलते गंभीर रूप से घायल हो गई।सूचना मिलने पर नेशनल हाईवे कर्मचारी मनोज कुमार की टीम द्वारा आनन फानन में उसे एंबुलेंस द्वारा उरई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
जहां मौजूद डॉक्टरों ने छात्रा का परीक्षण करने के पश्चात उसे मृत घोषित कर दिया।वहीं घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की।तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।