लोकसभा चुनाव को लेकर उपजिलाधिकारी ने की पुलिस टीम की बैठक
भोगनीपुर कोतवाली सभागार में मंगलवार को उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में व क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में थाना प्रभारियों संग निर्वाचन संबंधी बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान मौजूद सभी को शांतिपूर्ण चुनाव कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली सभागार में मंगलवार को उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में व क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में थाना प्रभारियों संग निर्वाचन संबंधी बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान मौजूद सभी को शांतिपूर्ण चुनाव कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधिकारी सर्वेश कुमार सिंह ने कहा कि निर्वाचन के दौरान सभी अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निष्ठापूर्वक पालन करें।वहीं क्षेत्राधिकारी देवेंद्र सिंह ने कहा कि अगर कोई भी असामाजिक तत्व,अपराधी,गुंडा,चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास करता है या माहौल खराब करने की कोशिश करे तो उसके विरुद्ध त्वरित कठोर कार्यवाही करें।लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराना हम लोगों की प्राथमिकता है।इस दौरान अगर कोई भी व्यक्ति प्रत्यासी के पक्ष में प्रलोभन देकर या शराब,पैसा आदि का वितरण करते हुए पाया जाए तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।
इस मौके पर कोतवाल अंजन कुमार सिंह,चौकी प्रभारी पुखरायां धीरेंद्र सिंह,खंड विकास अधिकारी मलासा संजू सिंह,खंड विकास अधिकारी अमरौधा कमलेश कुमार,एडीओ पंचायत अमरौधा रामप्रकाश पाठक,थाना प्रभारी मूसानगर दिनेश कुमार गौतम,थाना प्रभारी देवराहट मोनू शाक्य,थाना प्रभारी सट्टी शिवशंकर,थाना प्रभारी बरौर लक्ष्मण सिंह,चौकी प्रभारी पुखरायां धीरेंद्र सिंह,चौकी प्रभारी अमरौधा शोभित कटियार,चौकी प्रभारी देवीपुर धर्मेंद्र मलिक आदि मौजूद रहे।