उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

लोकसभा चुनाव को लेकर थाना सट्टी पुलिस ने गैर जनपद से प्राप्त पुलिस फोर्स संग किया एरिया डोमिनेशन,कराया सुरक्षा का अहसास

लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत थाना सट्टी पुलिस ने गुरुवार को गैर जनपद से प्राप्त पुलिस फोर्स को साथ लेकर संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील इलाकों में एरिया डॉमिनेशन करते हुए मतदाताओं को सुरक्षा का अहसास कराया।इस अवसर पर लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई साथ ही चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को सबक सिखाने की भी बात कही गई

Story Highlights
  • चुनाव में गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं : थाना प्रभारी शिवशंकर

पुखरायां।लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत थाना सट्टी पुलिस ने गुरुवार को गैर जनपद से प्राप्त पुलिस फोर्स को साथ लेकर संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील इलाकों में एरिया डॉमिनेशन करते हुए मतदाताओं को सुरक्षा का अहसास कराया।इस अवसर पर लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई साथ ही चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को सबक सिखाने की भी बात कही गई।बताते चलें कि कानपुर देहात जनपद में आगामी 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होना सुनिश्चित किया गया है।जिसकी तारीख नजदीक आते देख पुलिस प्रशासन अलर्ट मूड में है।

मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कानपुर देहात पुलिस का लगातार संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील इलाकों में एरिया डॉमिनेशन जारी है।गुरुवार को थाना सट्टी पुलिस ने गैर जनपद से प्राप्त पुलिस फोर्स को साथ लेकर संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च किया।इस दौरान बूटों की खनक से लोग सकते में आ गए।थाना प्रभारी शिवशंकर ने मतदाताओं से अपील की कि आगामी 20 मई को अपने परिवार सहित मतदान केंद्र पर जाकर निडर होकर मतदान करें।

अपने आस पड़ोस में अगर उन्हें कोई संदिग्ध रूप से घूमता नजर आए तो इस संबंध में पुलिस को अवश्य अवगत कराएं।पुलिस उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करेगी।चुनाव में गड़बड़ी करने वालों के बारे में उन्होंने साफ लहजे में चेतावनी दी कि चुनाव के दौरान अगर व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश की तो खैर नहीं।इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button