लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने अर्धसैनिक बल संग किया पैदल मार्च,कराया सुरक्षा का अहसास
लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी रूरा शिवनारायण सिंह ने बुधवार को अर्धसैनिक बल व पुलिस फोर्स संग क्षेत्र के संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।
![लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने अर्धसैनिक बल संग किया पैदल मार्च,कराया सुरक्षा का अहसास 7 9343cb45 9fcd 4da9 b0db 05dd166cddd7](https://amanyatralive.com/wp-content/uploads/2024/04/9343cb45-9fcd-4da9-b0db-05dd166cddd7-780x470.jpg)
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी रूरा शिवनारायण सिंह ने बुधवार को अर्धसैनिक बल व पुलिस फोर्स संग क्षेत्र के संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। इस अवसर पर चुनाव में खलल डालने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की बात कही गई।
बताते चलें कि लोकसभा चुनाव को लेकर जनपद कानपुर देहात में पुलिस का पैदल मार्च अभियान जारी है।बुधवार को संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील इलाकों में थाना प्रभारी ने अर्धसिनिक बल के जवानों व पुलिस फोर्स संग पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।
इस अवसर पर मौजूद लोगों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अपने परिवार सहित निडर होकर मतदान करें।इस दौरान संदिग्धों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।जिससे उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा सके।कानून व्यवस्था कायम रखने में पुलिस की मदद करें।चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बल तथा पुलिस के जवान मौजूद रहे।