फतेहपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

वन क्षेत्राधिकारी ने अवैध संचालित कोयला भट्ठियों को ढहाया, संचालकों में दहशत 

नवागंतुक वन क्षेत्राधिकारी विवेक शुक्ला ने कोयला भट्ठी संचालकों पर शिकंजा कसते हुए कई कोयला भट्ठियां ध्वस्त करा दिया। जिससे कोयला भट्ठी संचालकों में हड़कंप मच गया।

विवेक सिंह, खागा, फतेहपुर : नवागंतुक वन क्षेत्राधिकारी विवेक शुक्ला ने कोयला भट्ठी संचालकों पर शिकंजा कसते हुए कई कोयला भट्ठियां ध्वस्त करा दिया। जिससे कोयला भट्ठी संचालकों में हड़कंप मच गया।
विज्ञापन
खागा तहसील क्षेत्र के धाता थाना अंतर्गत मर्दनपुर व नरौली एवं गहतो मऊ में काफी समय से अवैध तरीके से चल रही कोयला भट्ठियां के संचालित होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर जे सी वी मशीन ले जाकर ध्वस्त करा दिया। बताया जाता है कि अवैध रूप से चल रहे कोयला भट्ठियों की सूचना होने पर हिदायत दिया गया था।
विज्ञापन
लेकिन संचालन कर्ताओं द्वारा लगातार भट्ठी चलने की सूचना मिल रही थी।जो बन्द होने का नाम नहीं ले रही थी।जिसे टीम के साथ पहुंच कर ध्वस्त करा दिया गया।वही वन क्षेत्राधिकारी विवेक सिंह ने बताया कि अवैध रूप से चल रही तीन कोयला भट्ठियों को जे सी वी मशीन ले जाकर ढहा दिया गया है। और इन्होंने बताया कि इस मौके पर टीम में वन दरोगा शेर सिंह, शैलेन्द्र सिंह, सतेंद्र सिंह,राजू ,कमलेश ,अनमोल, अशीष,सीताराम,इन्दबहादुर,रजनीस शर्मा मौजूद रहे।
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button