वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्धाश्रम में आयोजित हुआ विधिक जागरूकता शिविर, वृद्धजनों को बांटी गई सामग्री
कानपुर देहात। जनपद न्यायाधीश यशवन्त कुमार मिश्र के निर्देशन में वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्धाश्रम अकबरपुर, कानपुर देहात में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में समस्त सम्मानित अधिकारीगण उपस्थित रहे।सचिव, सोनाली पूनिया, जिला विधिक सेवा प्राधिकर, कानपुर देहात द्वारा वृद्धजन दिवस को अवसर पर शिविर में उपस्थित वृद्धजनों को उनके भरण- पोषण तथा वृद्ध नागरिक अधिनियम 2007 से सम्बन्धित विशेष जानकारियां दी गयी तथा उपस्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, कानपुर देहात से वहां उपस्थित वृद्धजनों को पेंशन उपलब्ध कराये जाने सम्बन्धी जानकारी ली गयी।सचिव द्वारा बताया गया कि बुजुर्ग हमारे लिए ईश्वर समान होते हैं। जिनके आशीर्वाद से हमारा पालन पोषण होता है। उनके प्रति मन में सम्मान व प्रेम होना स्वाभाविक है लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण होता है उस अवस्था में उनके साथ होना जब वह असहाय व अक्षम होते हैं यही उनके प्रति हमारे प्रेम और सच्ची श्रृद्धा होती है। इस अवसर पर वृद्धजनों को कपड़े, जूते, सेनेटाइजर व अन्य आवश्यक वस्तुए बांटी गयीं।