“शिकायतें कीं, चिट्ठियाँ भेजीं… लेकिन पुलिया अब भी टूटी है”
पुखरायां कस्बा के शास्त्रीनगर मोहल्ले में मिश्रा दूध डेयरी के पास स्थित क्षतिग्रस्त पुलिया राहगीरों के लिए गंभीर परेशानी का कारण बनी हुई है।

पुखरायां कस्बा के शास्त्रीनगर मोहल्ले में मिश्रा दूध डेयरी के पास स्थित क्षतिग्रस्त पुलिया राहगीरों के लिए गंभीर परेशानी का कारण बनी हुई है। पुलिया की स्थिति इतनी खराब है कि वहां से पैदल चलना तक जोखिम भरा हो गया है। विशेष रूप से महिलाएं और बच्चे आए दिन गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं। मोहल्ले में रहने वाले लोगों के लिए मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन निकालना बेहद कठिन हो गया है।
स्थानीय निवासी अधिवक्ता विकास अवस्थी ने बताया कि उन्होंने पुलिया की मरम्मत के लिए 2 मई 2025 को अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद पुखरायां को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से प्रार्थनापत्र भेजा था, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। अन्य मोहल्लेवासियों – यशी शुक्ला, रुचि तिवारी, दिव्यंत द्विवेदी (एडवोकेट), शमशाद, अनिल शुक्ला आदि ने भी बताया कि पुलिया की जर्जर हालत के कारण दुपहिया और चौपहिया वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। बच्चों के गिरकर चोटिल होने की घटनाएं अब आम हो गई हैं।
स्थिति और भी गंभीर तब हो जाती है जब बरसात या नाली का पानी पास के खाली प्लॉट में भर जाता है। इससे गंदगी फैलने लगी है और मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे कई बार मौखिक और लिखित रूप से नगर पालिका को इस समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन किसी ने अब तक ध्यान नहीं दिया।
इस संबंध में जब अधिशाषी अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने मात्र इतना कहा कि मामले की जानकारी कराई जाएगी और शीघ्र मरम्मत कार्य कराया जाएगा। मोहल्ले के निवासियों का कहना है कि यदि जल्द ही पुलिया की मरम्मत नहीं कराई गई तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.