शिक्षकों की समस्याओं को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ धाता की बैठक संपन्न
शिक्षकों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रदेश इकाई के निर्देशानुसार पुरानी पेंशन सहित 18 सूत्रीय मांगों को लेकर आज बीआरसी धाता में प्राथमिक शिक्षक संघ धाता इकाई के अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह की अगुवाई मे सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई।

विवेक सिंह, धाता/फतेहपुर। शिक्षकों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रदेश इकाई के निर्देशानुसार पुरानी पेंशन सहित 18 सूत्रीय मांगों को लेकर आज बीआरसी धाता में प्राथमिक शिक्षक संघ धाता इकाई के अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह की अगुवाई मे सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। जिसमें शिक्षकों मांगो को मनवाने हेतु कार्य योजना की विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सभी शिक्षक मौजूद रहे। शिक्षकों की समस्याओं के प्रति सरकार की उदासीनता को देखते हुए समस्याओं के समाधान हेतु प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अपनी मांगों को मनवाने हेतु धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन की रूपरेखा तय की गई जिसके चलते 10 अगस्त से 15 अगस्त के बीच उत्तर प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्रीय विधायक को मांग पत्र सौंपा जाएगा। 4 सितंबर को प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना के साथ मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया जाएगा। सितंबर के अंतिम सप्ताह में शिक्षा निदेशालय लखनऊ में धरने का आयोजन किया जाएगा। शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन, शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश शनिवार अवकाश एवं प्रतिकार अवकाश, कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक की पदोन्नति, माध्यमिक शिक्षकों की भांति चयन वेतनमान के अंतर्गत 12 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर प्रोन्नत वेतनमान, 2014 वह उसके पश्चात नियुक्त शिक्षकों को सामूहिक बीमा का लाभ, अंतर्जनपदीय एवं अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लिए न्यूनतम सेवा अवधि के सर्च समाप्त करने, दिसंबर 2008 के बाद ग्रेड वेतन 46 में हुई पदोन्नति की तेज से मूल वेतन 17140 दिए जाने, बेसिक शिक्षकों की पदोन्नति एवं अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की संपूर्ण प्रक्रिया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से करवाई जाने, ग्रीष्मकालीन आवधि में विद्यालय संचालन का समय 7:30 से 12:30 तक, शिक्षकों को संसाधन एवं प्रशिक्षण के बिना ऑनलाइन कार्य के लिए बाधित न करने, शिक्षकों की बैठक विद्यालय समय पश्चात न कराए जाने, वार्षिक परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए फरवरी और मार्च में शिक्षकों को अन्य कार्यों में न लगाने,सहित 18 सूत्रीय मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा शिक्षकों को अवगत कराया गया तथा अपनी मांगे मनवाने हेतु सरकार पर ज्ञापन धरना प्रदर्शन एवं किए जाने वाले आंदोलनों की जानकारी विस्तार रूप से दी गई। बैठक में वरिष्ठ संरक्षक अजय प्रताप सिंह ,अशोक कुमार सिंह, नरेंद्र सिंह,अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह मंत्री पंकज सिंह , संयुक्त मंत्री अभिषेक प्रताप सिंह, अवधनरेश सिंह, पुष्पराज सिंह,विजय सिंह,जयकीर्ति सिंह ,आशीष सिंह , कुलभास्कर सिंह ,भानु प्रताप सिंह आदि पदाधिकारी एवं लगभग एक सैकड़ा शिक्षक उपस्थित रहे।