उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

शिक्षकों के अंतरजनपदीय पारस्परिक तबादलों की प्रक्रिया 19 जून तक होगी पूरी

बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के अंतर जनपदीय पारस्परिक (म्यूचुअल) स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पिछले वर्ष जोड़ा बनाने के बाद से रुकी आगे की प्रक्रिया इसी सप्ताह पूरी की जाएगी। उसके बाद 15 जून से नए जोड़े बनाने के लिए आवेदन होंगे। यह प्रक्रिया केवल ऑनलाइन होगी। जोड़े बनाने के बाद अगले सप्ताह कार्यमुक्त कर दिया जाएगा। इस प्रक्रिया का शिक्षकों को महीनों से इंतजार था।शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण के लिए पिछले वर्ष जोड़े बनाने की प्रक्रिया हुई थी

Story Highlights
  • पूर्व में जोड़े बना चुके शिक्षक होंगे कार्यमुक्त, पिछले वर्ष के वंचित 15 जून से बना सकते हैं जोड़ा

कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के अंतर जनपदीय पारस्परिक (म्यूचुअल) स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पिछले वर्ष जोड़ा बनाने के बाद से रुकी आगे की प्रक्रिया इसी सप्ताह पूरी की जाएगी। उसके बाद 15 जून से नए जोड़े बनाने के लिए आवेदन होंगे। यह प्रक्रिया केवल ऑनलाइन होगी। जोड़े बनाने के बाद अगले सप्ताह कार्यमुक्त कर दिया जाएगा। इस प्रक्रिया का शिक्षकों को महीनों से इंतजार था।शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण के लिए पिछले वर्ष जोड़े बनाने की प्रक्रिया हुई थी। उस दौरान 2234 शिक्षकों के जोड़े बन गए थे लेकिन शिक्षण कार्य प्रभावित होने के कारण कार्यमुक्त और कार्यभार ग्रहण की प्रक्रिया नहीं हुई थी।

यह प्रक्रिया शीतकालीन अवकाश में भी नहीं हुई। इसे ग्रीष्मावकाश में करने की तैयारी थी। जोड़े बना चुके शिक्षकों ने पिछले दिनों बेसिक शिक्षा परिषद सचिव से मिलकर स्थानांतरण आदेश जारी करने की मांग की थी। चुनाव आचार संहिता हटते ही इस पर काम शुरू हो गया है। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि पिछले वर्ष जिनके ऑनलाइन जोड़े बन चुके हैं उनके रिकॉर्ड 12 जून को रिसेट किए जाएंगे फिर 13 और 14 जून को बीएसए सत्यापन करेंगे। उसके बाद 15 जून से नए जोड़े बनाने के लिए पोर्टल पर आवेदन होगा। यह प्रक्रिया 18 जून तक चलेगी। जोड़े बनने के बाद 19 जून को शिक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि ग्रीष्मावकाश में यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button