शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी: सुनवरसा मैथा में शिक्षा पर मंथन
कानपुर देहात के सार्वजनिक इंटर कॉलेज, सुनवरसा मैथा के प्रांगण में 3 जुलाई 2025 को एक महत्वपूर्ण शिक्षक व अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कानपुर देहात के सार्वजनिक इंटर कॉलेज, सुनवरसा मैथा के प्रांगण में 3 जुलाई 2025 को एक महत्वपूर्ण शिक्षक व अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विद्यालय की संचालक संस्था यूथ सेल्फ एंप्लॉयमेंट एंड रूरल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। संगोष्ठी का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ बलरामसिंह और प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान अभिभावकों ने अपने विचार साझा किए और विद्यालय के उत्थान के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर, संचालक संस्था की ओर से सत्येंद्र यादव, कौशल यादव, हिमांशु गंगवार, प्राची, माया, और देवेंद्र उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंध समिति से रामऔतार, सुरेंद्र सिंह, नंदराम, महावीर सिंह, रामचंद्र सिंह, जहान सिंह, और उत्तम सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शिक्षकों में किशनकुमार, अरुण कुमार, इंद्रजीत सिंह, सुशील कुमार, कौशल कुमार, सुशील कुमार द्वितीय, शहनूर, और लालबहादुर शामिल थे।
मुख्य अतिथियों के रूप में अशोक यादव (P.D.A एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष), शिशुपाल सिंह (जिला उपाध्यक्ष सपा व संरक्षक), डॉ. एन. के. कटियार, वीरेंद्र कुशवाहा (प्रबंधक झलकारी बाई ITI मैथा), और ए.के. सिंह (समाजसेवी) ने यूथ सेल्फ एंप्लॉयमेंट एंड रूरल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूशन के पदाधिकारियों और विद्यालय के प्रबंधक जगराम सिंह (पूर्व विधायक) का शिक्षा की ज्योति को अनवरत जलाए रखने के लिए आभार व्यक्त किया। यह संगोष्ठी विद्यालय के शैक्षणिक और समग्र विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.