शौच क्रिया को गए युवक की पैर फिसलने से हुई मौत
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बा निवासी एक 30 वर्षीय युवक की शुक्रवार की देर रात ट्वायलेट के दौरान अचानक पैर फिसल जाने के चलते आई गंभीर चोंट के चलते मृत्यु हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बा निवासी एक 30 वर्षीय युवक की शुक्रवार की देर रात ट्वायलेट के दौरान अचानक पैर फिसल जाने के चलते आई गंभीर चोंट के चलते मृत्यु हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुखरायां कस्बे के भगवतीनगर निवासी रामरतन ने बताया कि उसके चाचा मनोहर लाल उम्र करीब 30 वर्ष ट्रक चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे।शुक्रवार की देर रात ट्वायलेट करने के वास्ते गए हुए थे कि तभी अचानक पैर फिसल जाने के कारण वह वहीं गिरकर बेहोश हो गए।जब काफी देर तक वह वापस नहीं आए तो उनकी तलाश की गई।काफी रक्तस्राव हो जाने के कारण उन्हें गंभीर अवस्था में उपचार हेतु पुखरायां सीएचसी लाया गया।
जहां मौजूद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज अनुज अवस्थी ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।वहीं घटना के घर में कोहराम मच गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।