श्रम आयुक्त ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से यू.पी.डेस्को कॉरपोरेशन, लखनऊ से ई-कोर्ट सॉफ्टवेयर विकसित किए जाने हेतु की समीक्षा
अपर श्रम आयुक्त, सौम्या पांडे द्वारा श्रम विभाग उत्तर प्रदेश में विभिन्न श्रम अधिनियमों के अंतर्गत आयोजित वादों को ई कोर्ट प्रणाली लागू करने हेतु यू.पी.डेस्को कॉरपोरेशन, लखनऊ से सॉफ्टवेयर विकसित किए जाने हेतु वर्चुअल बैठक आहूत की गई।
कानपुर : अपर श्रम आयुक्त, सौम्या पांडे द्वारा श्रम विभाग उत्तर प्रदेश में विभिन्न श्रम अधिनियमों के अंतर्गत आयोजित वादों को ई कोर्ट प्रणाली लागू करने हेतु यू.पी.डेस्को कॉरपोरेशन, लखनऊ से सॉफ्टवेयर विकसित किए जाने हेतु वर्चुअल बैठक आहूत की गई। जोकि सरलीकरण बनाए जाने के उद्देश्य से श्रम विभाग में ऑनलाइन ई कोर्ट सॉफ्टवेयर का विकास कराया जाना है, इसके संबंध में उक्त सॉफ्टवेयर का विकास हेतु सॉफ्टवेयर विकास की टाइम लाइन अंकित करते हुए प्रस्ताव तैयार कर वर्चुअल रूम में प्रस्तुतीकरण किया गया।
ये भी पढ़े- 16 क्वार्टर देशी शराब सहित युवक गिरफ्तार
ई कोर्ट प्रणाली लागू किए जाने के उद्देश्य से ई कोर्ट सॉफ्टवेयर का विकास कराया जाना है जिसके अनुपालन में सॉफ्टवेयर के विकास हेतु कार्यालय श्रम आयुक्त, उत्तर प्रदेश में पर्यवेक्षक समिति का गठन किया गया ,जिसमें अपर श्रम आयुक्त ,सौम्या पांडे (अध्यक्ष) अपर श्रम आयुक्त, दिलीप कुमार सिंह तथा गौरव कुमार , अभियंता (सदस्य), हिमांशु यादव, विशेष कार्य अधिकारी (तकनीकी) साथ ही वर्चुअल के माध्यम से बैठक में प्रतिभाग किया गयाl अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक समाप्त की गईl