संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
घाटमपुर में किसी का फोन आने पर देर रात घर से निकले युवक का शव रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत हालत में मंगलवार सुबह पड़ा मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल कराने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के भदरस गांव निवासी सौरभ सविता उम्र 25वर्ष मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था
- फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जुटाए साक्ष्य
घाटमपुर कानपुर नगर। घाटमपुर में किसी का फोन आने पर देर रात घर से निकले युवक का शव रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत हालत में मंगलवार सुबह पड़ा मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल कराने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के भदरस गांव निवासी सौरभ सविता उम्र 25वर्ष मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। भाई पंकज ने बताया कि देर शाम उसके फोन पर किसी का फोन आया।
जिसके बाद वह घर से बाहर निकल गया था। परिजनों के अनुसार युवक पूरी रात घर वापस लौट कर नही आया। वही मंगलवार सुबह युवक का शव कानपुर बांदा रेलवे लाइन पर क्षत विक्षत हालत में पड़ा मिला। युवक का शव देखकर ग्रामीणों ने फोनकर घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटना की जांच पड़ताल कराने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।.