कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
सताक्षी कटियार ने जनपद कानपुर देहात का बढ़ाया है गौरव : राकेश सचान
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने आज यहां कहा कि कानपुर देहात जनपद की रहने वाली किशोरी शताक्षी कटियार ने काव्य संग्रह प्रकाशित कर इतिहास रच दिया है उसका यह प्रयास जनपद का नाम रोशन करने वाला साबित हुआ है।
- जिन्दगी दो पल की पुस्तक का किया गया विमोचन
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने आज यहां कहा कि कानपुर देहात जनपद की रहने वाली किशोरी शताक्षी कटियार ने काव्य संग्रह प्रकाशित कर इतिहास रच दिया है उसका यह प्रयास जनपद का नाम रोशन करने वाला साबित हुआ है। ग्रामीण इलाके की रहने वाली एक नन्ही परी द्वारा लिखी गई एक सुंदर पुस्तक का यूपी के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने विमोचन किया। विमोचन समारोह कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का भव्य स्वागत किया गया। वही कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने नन्ही परी की प्रतिभा की उसकी हौसला अफजाई करते हुए उज्जवल भविष्य कि कामना की और निरंतर प्रगति करने का आशीर्वाद दिया।
शुक्रवार को बारा जोड़ स्थित अमरबिल्ला रेस्टोरेंट में पुस्तक विमोचन सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया जहां ग्रामीण इलाके संदलपुर क्षेत्र के जमौरा गांव की रहने वाले अरुण कटियार की 17 वर्षीय सताक्षी कटियार ने जिंदगी दो पल की शीषर्क नामक एक सुंदर पुस्तक लिखकर अपनी प्रतिभा से क्षेत्र ही नहीं जिले में नाम रोशन कर दिया। सताक्षी के पिता अरुण पेशे से शिक्षक हैं और 17 वर्षीय सताक्षी फैशन डिजाइनर की पढ़ाई कर रही हैं। लेकिन सताक्षी ने जीवन के उतार चढ़ाव से प्रेरणा लेकर एक सुंदर पुस्तक जिंदगी दो पल की लिखकर बड़ा कीर्तमान बना दिया है।
पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन अकबरपुर के बारा जोड़ स्थित अमर विला में किया गया। विमोचन समारोह में यूपी के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का भव्य स्वागत किया गया। इस कारनामे से खुश नजर आए और इसे अपना गौरव बताते हुए दिख रहे थे। वहीं मौजूद लोगों के द्वारा शताक्षी कटिहार के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचंद्र कटिहार द्वारा की गई जबकि संचालन अरविंद सिंह सेंगर द्वारा किया गया.
इस मौके पर प्रमुख रूप से उप जिला अधिकारी जीतेंद्र कटियार ,नरेश कटियार, पूर्व ब्लाक प्रमुख पवन कटियार ,कार्यक्रम संयोजक पूर्व ब्लाक प्रमुख राधा-कृष्ण कटियार ,शिक्षक अरुण कटियार, सुशील कटियार ,ज्योत्सना कटियार ,राजेश कटियार, अजब सिंह खंड शिक्षा अधिकारी, रमेश कटियार ,रामाश्रय प्रधान, सौरभ कटियार, नवजोत ,रामकृष्ण कटियार ,अजय कटियार, अमित कटियार, बृजेश सिंह, रामू कटियार , महेंद्र ,अनुराधा ,निरंजन आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।