उत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

सभी अधिवक्ता साथी सी.ओ.पी. नवीनीकरण 30 नवंबर के पूर्व करा लें : मुलायम सिंह यादव

उच्चतम न्यायालय के आदेश से बनी हाई पावर कमेटी के निर्देश पर बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश में अधिवक्ताओं की सी.ओ. पी.नवीनीकरण प्रक्रियाएं प्रारंभ कर दी गई है जिसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 है

Story Highlights
  • हाई पावर कमेटी के निर्देश पर बार काउंसिल ने की प्रारंभ प्रक्रिया

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : उच्चतम न्यायालय के आदेश से बनी हाई पावर कमेटी के निर्देश पर बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश में अधिवक्ताओं की सी.ओ. पी.नवीनीकरण प्रक्रियाएं प्रारंभ कर दी गई है जिसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 है। उक्त बातें मुलायम सिंह यादव एडवोकेट अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात ने जनपद न्यायालय परिसर झंडा पार्क में जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात का संबद्धीकरण पांच वर्ष के लिए बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश द्वारा बढ़ाएं जाने की खुशी जाहिर करने के मौके पर अधिवक्ताओं के बीच कहीं उन्होंने कहा कि नए दिशा निर्देशों में सी.ओ.पी.धारक अधिवक्ता जिनकी अवधि पांच वर्ष पूरे हो चुकी हैं उनको सी. ओ. पी. रि इश्यू कराना अनिवार्य है.

विज्ञापन

समस्त प्रपत्र सलंग्न कर फॉर्म के साथ 250 रुपया नगद या ड्रॉफ्ट के द्वारा जमा करना है फॉर्म भर कर जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात के अध्यक्ष या महामंत्री से प्रमाणित करा कर जिला बार कार्यालय या सीधे बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश में जमा कर सकते हैं जिन अधिवक्ताओं के पास सी.ओ.पी . नहीं है वह बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सभी कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रहेंगे।

 

गोष्ठी का संचालन अमर सिंह भदौरिया महामंत्री ने किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से रवींद्रनाथ मिश्रा, सुबोधनारायण त्रिपाठी,रमेश सिंह गौर,संपत लाल ,अशोक श्रीवास्तव, रईस अहमद, फूल प्रकाश शर्मा, अशोक संखवार, विजय सिंह,सुभाष चंद्र ,विश्वनाथ यादव. रणवीर सिंह.जितेंद्र बाबू,सर्वेंद्र सिंह,महेंद्र सिंह, घनश्याम राठौर,आनंद मोहन कटियार्, शिवगिरजा शंकर पाल, रवि प्रकाश, जय सिंह यादव,चंद्र लता, सुलेखा यादव,राहुल कुमार,संजय यादव,रंजीत सिंह,विजय सिंह यादव,दीपक यादव, जय गोपाल, धर्मेंद्र यादव,रघुनंदन सिंह निषाद,अतुल सविता,रामसनेही कुशवाहा,अनूप सिंह,आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button