सभी एसडीएम व क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन करायें सुनिश्चित: जिला निर्वाचन अधिकारी
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों की समीक्षा के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक सिंह के अध्यक्षता में समस्त प्रभारी अधिकारी, लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024, समस्त सहायक रिटर्निंग आफिसर/उप जिलाधिकारी,समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई
- समस्त मतदान केंद्रों पर रैम्प,स्वच्छ पेयजल, शौचालय आदि से संबंधित व्यवस्थाएं समय अंतर्गत करायें पूर्ण: जिला निर्वाचन अधिकारी
कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों की समीक्षा के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक सिंह के अध्यक्षता में समस्त प्रभारी अधिकारी, लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024,
समस्त सहायक रिटर्निंग आफिसर/उप जिलाधिकारी,समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जो दायित्व लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिकोण से सौंपे गए है उनका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने डीपीआरओ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीआईओएस को निर्देशित किया की समस्त मतदान केंद्रों पर रैम्प,स्वच्छ पेयजल, शौचालय आदि से संबंधित व्यवस्थाएं समय अंतर्गत सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने कहा जिन क्षेत्रों में या जिन मतदान केंद्रों पर पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा है,वहां पर विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करायें, यदि किसी भी स्थान पर एमसीसी उल्लंघन से सम्बन्धित कोई प्रकरण मिले तो उस पर कठोर कार्यवाही करे। उन्होंने चुनाव प्रभावित करने वाले व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्यवाही किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देशित किया कि निर्वाचन से सम्बन्धित कोई भी रिपोर्ट ससमय उच्च स्तर पर प्रेषित किया जाये। उन्होंने कहा कि संवेदनशील/शुभेद्य मतदान केंद्रों की निरंतर निगरानी की जाये। अन्त में उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी निष्पक्षता/तटस्थता का विशेष ध्यान रखेंगे। बैठक में अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय, डीएफओ एके द्विवेदी, समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी आदि अधिकारीकरण उपस्थित रहे।