उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

सभी लेखपाल अपने कार्यस्थल पर ही रहकर अपने कार्य दायित्वों का करें निर्वहन: जिलाधिकारी

त्तर प्रदेश लेखपाल संघ कानपुर देहात का द्विवार्षिक अधिवेशन/ निर्वाचन कार्यक्रम का आयोजन ईको पार्क माती में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नेहा जैन ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया.

अमन यात्रा कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ कानपुर देहात का द्विवार्षिक अधिवेशन/ निर्वाचन कार्यक्रम का आयोजन ईको पार्क माती में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नेहा जैन ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर जिलाधिकारी को लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि, लेखपाल राजस्व एवं विकास कार्यों की रीड है, उनकी सहभागिता के बिना विकास कार्य संभव नहीं है। क्योंकि लेखपाल विकास प्रशासन की कड़ी है।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जिसमें खतौनी, रियल टाइम खतौनी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करते हैं इसी तरह आग लगना, मकान गिरना, खाने की समस्या होना, दुर्घटना घटना जैसी तमाम दैवीय आपदा में घर परिवार छोड़कर मुश्किल पर काम करते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लेखपाल अपने कार्यस्थल पर निवास करें तथा अपने कार्यों को ईमानदारी के साथ पूरी निष्ठा और लगन से करें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ गुप्ता ने भी सभी उपस्थित लेखपालों से कहा कि लेखपाल का पद बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए अपने कार्यों के प्रति पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करें।

इस मौके पर लेखपाल संघ के पदाधिकारी गणों में जिलाध्यक्ष अटल त्रिपाठी, जिला मंत्री शिवम यादव, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनीता अग्निहोत्री एवं प्रीति गुप्ता, ऑडिटर विवेक सिंह, संगठन मंत्री संजीव सचान एवं अभिषेक गुप्ता, अकबरपुर, कोषाध्यक्ष हरदीप एवं अन्य कमल किशोर, विमल शुक्ला, राकेश मिश्रा, सचिन कटियार, नितिन बाजपेई, समीर शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email
anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button