सरकार की बड़ी सौगात- परिषदीय स्कूलों के बच्चों के अभिभावकों के खाते में 19 को भेजे जाएंगे 1200 रुपये
परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए यूनिफार्म, जूता- मोजा, स्कूल बैग, स्वेटर एवं स्टेशनरी खरीदने को 1200 रुपये की धनराशि 19 जुलाई को अभिभावकों के खाते में भेजी जाएगी। परिषदीय स्कूलों में 1.90 करोड़ विद्यार्थी पढ़ते हैं।
अमन यात्रा, कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए यूनिफार्म, जूता- मोजा, स्कूल बैग, स्वेटर एवं स्टेशनरी खरीदने को 1200 रुपये की धनराशि 19 जुलाई को अभिभावकों के खाते में भेजी जाएगी। परिषदीय स्कूलों में 1.90 करोड़ विद्यार्थी पढ़ते हैं।
इन सभी के अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भेजेंगे। शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए यह धनराशि दी जा रही है। बेसिक शिक्षा विभाग ने डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खाते में धनराशि भेजे जाने की तैयारी तेज कर दी है। लोक भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में इसके साथ-साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के भवन, जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों में अतिरिक्त कक्ष व इंटर्नशिप आडिटोरियम और मैनुअल व संस्कृत भाषा किट का भी विमोचन मुख्यमंत्री करेंगे।
बीएसए रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूली बच्चों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से 1200 रुपये की धनराशि दी जाएगी। इनमें दो जोड़ी यूनिफार्म के लिए 600 रुपये, स्वेटर के लिए 200 रुपये, जूते-मोजे के लिए 125 रुपये और स्कूल बैग के लिए 170 रुपये शामिल हैं। इसके अलावा स्टेशनरी में 4 कापियां, दो पेंसिल, 2 रबर और दो कटर के लिए पैसे दिए जाएंगे। यह प्रक्रिया 19 जुलाई से मुख्यमंत्री के हाथों शुरू हो रही है।