सहायक क्षेत्रीय निदेशक अनामिका ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण
कस्बा स्थित रामस्वरूप ग्राम उद्योग महाविद्यालय पुखरायां कानपुर देहात में संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू की चल रही दिसंबर 2023 सत्र की सत्रांत परीक्षा का आज इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ की सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ अनामिका सिंहा ने परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया, परीक्षा व्यवस्था को देखकर संतोष जाहिर किया।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। कस्बा स्थित रामस्वरूप ग्राम उद्योग महाविद्यालय पुखरायां कानपुर देहात में संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू की चल रही दिसंबर 2023 सत्र की सत्रांत परीक्षा का आज इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ की सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ अनामिका सिंहा ने परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया, परीक्षा व्यवस्था को देखकर संतोष जाहिर किया।
पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि इग्नू शिक्षा के उन्नयन के लिए विश्व् के अनेक् विश्वविद्यालय से ओ एम यू साइन कर रही है। बाजार मांग एव विद्यार्थियों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक सत्र में कोई ना कोई नया कोर्स इग्नू द्वारा लांच किया जा रहा है । वर्तमान में एमएससी भूगोल, एमएससी केमेस्ट्री, ज्यामिति, जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन ,अप्लाइड हिंदी, अप्लाइड संस्कृत, पीजीडी इन ट्रांसलेशन, डिजास्टर मैनेजमेंट, अग्नि वीर के लिए बीए अप्लाइड स्किल्स, बीकॉम अप्लाइड स्किल्स, बीएससी अप्लाइड स्किल्स आदि कोर्स संचालित किए हैं। कहा कि जनवरी 2024 सत्र के पुन: प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं जो 29 जनवरी 2024 तक होंगे तथा जनवरी सत्र के न्यू प्रवेश शीघ्र प्रारंभ होने वाले हैं इस अवसर पर केंद्र समन्वयक डॉ पर्वत सिंह प्राचार्य प्रोफेसर आरपी चतुर्वेदी सहित महाविद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।