उत्तरप्रदेशकानपुरफ्रेश न्यूज

साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में वि.वि के छात्रों के लिए सुनहरा अवसर

साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में सीएसजेएमयू के छात्र अपना करियर बना सकेंगे। देश की जानी मानी साइबर सिक्योरिटी कंपनी पर्पलसिनैप्ज़ वि.वि के छात्रों को ट्रेनिंग के साथ-साथ कॉर्पोरेट जगत में बेहतर अवसर उपलब्ध करायेगी।

कानपुर,अमन यात्रा : साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में सीएसजेएमयू के छात्र अपना करियर बना सकेंगे। देश की जानी मानी साइबर सिक्योरिटी कंपनी पर्पलसिनैप्ज़ वि.वि के छात्रों को ट्रेनिंग के साथ-साथ कॉर्पोरेट जगत में बेहतर अवसर उपलब्ध करायेगी। ये बात पर्पलसिनैप्ज़ कंपनी के सीईओ कपिल अवस्थी ने छत्रपति शाहूजी महाराज विश्विद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज और पर्पलसिनैप्ज़ (च्नतचसमैलदंच्र) कंपनी के एमओयू कार्यक्रम के दौरान कही। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो.सुधीर कुमार अवस्थी एवं पर्पलसिनैप्ज़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कपिल अवस्थी के द्वारा एम.ओ.यू पर हस्ताक्षर किया गयाप् इस एमओयू का उद्देश्य दोनों संस्थानों के मध्य अकादमिक , शोध एवं प्लेसमेंट,आदि के क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ावा देना तथा दोनों संस्थानों के मध्य विधिक शिक्षा तथा साइबर सुरक्षा के नए आयामों को वर्तमान परिवेश के अनुसार सामाजिक स्तर पर लागू करना हैं।

प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने कहा कि इस एमओयू से इंडस्ट्री और एकेडमिया के रिश्तों में मजबूती आएगी। उन्होंने कहा कि कंपनी के साइबर एक्सपर्टस और लीगल स्टडीज विभाग के शिक्षकों तथा छात्रों को इस एमओयू से काफी लाभ मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम एक चिंता का विषय है। लोगों को साइबर क्राइम से जुड़े कानूनों की जानकारी नहीं है जिसकी वजह से साइबर क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को साइबर कानून के बारे में जागरुक करना चाहिए और साथ ही इसे अपनी शिक्षा का भी हिस्सा बनाना चाहिए। अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज के निदेशक डॉ शशिकांत त्रिपाठी ने कहा कि हमारे छात्र और कंपनी मिलकर साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में मिलकर बेहतर कार्य करेंगे। इस अवसर पर वी एसएसडी कॉलेज के प्रो. आर. के. पाण्डेय, निदेशक सीडीसी डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी, मीडिया प्रभारी विशाल शर्मा, डॉ. ओम शंकर गुप्ता तथा अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज के शिक्षकगण डॉ. शशिकांत त्रिपाठी , डॉ. पंकज द्विवेदी, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. राहुल तिवारी, मयूरी सिंह, स्मृति रॉय, समरेन्द्र चौहान तथा अशोक कुमार उपस्थित रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button