सीएचएस एजुकेशन सेंटर में मना वार्षिकोत्सव
नबीपुर स्थित सीएचएस एजुकेशन सेंटर का वार्षिकोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। बच्चों द्वारा किए गए स्वागत गीत, मिनियन शो और विभिन्न वाद्य यंत्रों की संगीतमय प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया

- बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोहा
कानपुर देहात।नबीपुर स्थित सीएचएस एजुकेशन सेंटर का वार्षिकोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। बच्चों द्वारा किए गए स्वागत गीत, मिनियन शो और विभिन्न वाद्य यंत्रों की संगीतमय प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।
वर्ष का उत्सव का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक चौधरी सुखराम सिंह, संरक्षिका नीता सिंह, अध्यक्ष मोहित सिंह यादव और प्रधानाचार्य शिल्पी निगम द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। सर्वप्रथम बच्चों ने गणेश वन्दना प्रस्तुत की। इसके बाद वार्षिकोत्सव में सभी नवरस की थीम पर आधारित प्रस्तुतियां हुई। कृष्ण लीला में कुरुक्षेत्र के समय भगवान कृष्ण द्वारा दिए गए गीता उपदेश का मंचन किया गया। रतन टाटा को भावपूर्ण गीत के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गई।
राजस्थानी कठपुतली कला पर आधारित डोरियों का संसार प्रस्तुत किया गया। भारत की विविधता में एकता को दर्शाता कलर्स आफ इंडिया आदि कार्यक्रमों का मंचन हुआ। इस दौरान विवेक द्विवेदी प्रधानायाचार्य बी०एन०डी०, पूर्व एमएलसी दिलीप सिंह यादव, नीरज सिंह गौर, आनन्द सिंह, सुरेश सिंह, अभय सिंह यादव समेत विद्यालय के शिक्षक और बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.