सीडीओ सौम्या पांडेय द्वारा आयुष्मान कार्ड प्रगति की समीक्षा, दिए निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय द्वारा आयुष्मान कार्ड प्रगति की समीक्षा की गई, समीक्षा पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए, उन्होंने कहा कि जिला पूर्ति अधिकारी अपने कोटेदारों के यहां वीएलई को लगाकर शत प्रतिशत बचे हुए लाभार्थियों के परिवारों के गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें

अमन यात्रा , कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय द्वारा आयुष्मान कार्ड प्रगति की समीक्षा की गई, समीक्षा पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए, उन्होंने कहा कि जिला पूर्ति अधिकारी अपने कोटेदारों के यहां वीएलई को लगाकर शत प्रतिशत बचे हुए लाभार्थियों के परिवारों के गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें साथ ही उन्होंने एएलसी असिस्टेंट लेबर कमिश्नर को निर्देश दिए गए कि कार्यरत लाभार्थियों जिनके गोल्डन कार्ड बनने हैं उनकी सूची जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करा दें ताकि सूची संबंधित सचिवों को दी जा सके और अधिक से अधिक लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड पंचायत सहायकों के माध्यम से बनवाया जा सके। जिला पंचायत राज अधिकारी को भी यह निर्देश दिए गए की पंचायत सहायकों की बायोमेट्रिक डिवाइस जल्द से जल्द खरीद ली जाएं ताकि इसके माध्यम से जो बचे हुए लाभार्थी हैं जिनके गोल्डन कार्ड नहीं बन पाए हैं उनको जल्द से जल्द बनवाकर लक्ष्य की पूर्ति की जाए।