सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में करण जौहर समेत 7 फिल्मी हस्तियों को बिहार के कोर्ट ने भेजा NOTICE
कोर्ट की ओर से जारी नोटिस में करण जौहर के अलावा संजय लीला भंसाली, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियावाला, भूषण कुमार के साथ ही एकता कपूर और दिनेश विजयन का नाम शामिल है.
बता दें कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले में साजिश करने के आरोप में आज मुजफ्फरपुर कोर्ट में दर्ज हुए रीविजनवाद में एडीजे प्रथम ने फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ कुल 7 आरोपितों को नोटिस भेजने का आदेश दिया है. इस मामले में बीते 7 अक्टूबर को पेशी की तारीख थी, लेकिन इस दिन केवल अभिनेता सलमान खान के ही अधिवक्ता कोर्ट में उपस्थित हुए थे. ऐसे में सलमान को छोड़कर शेष 7 आरोपितों को नोटिस भेजने का आदेश दिया गया है.
इस संबंध में अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने कहा कि सभी आरोपितों के अधिवक्ताओं की उपस्थिति के बाद मामले में आगे की कार्यवाही हो सकेगी और इस मामले को लेकर 14 अगस्त को अधिवक्ता ने सलमान व अन्य के खिलाफ जिला व सत्र न्यायालय में रीविजनवाद दाखिल किया था. इससे पूर्व जुलाई में सीजेएम कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया था और आठ जुलाई को सीजेएम कोर्ट ने भी घटना को क्षेत्राधिकार से बाहर बताते हुए परिवाद को खारिज कर दिया था. इस आदेश के खिलाफ अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने मुख्य जज के यहां पर रीविजनवाद दाखिल किया था अब मामले में सुनवाई 21 अक्टूबर को होगी.