उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

सूने पड़े घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नगदी सहित कीमती गहनें पार कर दिए

बरौर कस्बे में एक सूने पड़े घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नगदी सहित कीमती गहनें पार कर दिए।घटना की जानकारी होने पर ग्रहस्वामियो में हड़कंप मच गया।थाना प्रभारी ने तहरीर मिलने पर जांचकर कार्यवाही की बात कही है।बरौर कस्बा निवासी स्वर्गीय रामलखन के पुत्र मनोज कुमार सैनी ने बताया कि वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ हमीरपुर में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात है।उनकी मां कैंसर रोग से पीड़ित हैं

अमन यात्रा ब्यूरो

पुखरायां।बरौर कस्बे में एक सूने पड़े घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नगदी सहित कीमती गहनें पार कर दिए।घटना की जानकारी होने पर ग्रहस्वामियो में हड़कंप मच गया।थाना प्रभारी ने तहरीर मिलने पर जांचकर कार्यवाही की बात कही है।बरौर कस्बा निवासी स्वर्गीय रामलखन के पुत्र मनोज कुमार सैनी ने बताया कि वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ हमीरपुर में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात है।उनकी मां कैंसर रोग से पीड़ित हैं।जिनका कि ग्वालियर में उपचार चल रहा है।

जिसके चलते मां उनके साथ राठ हमीरपुर में रहती हैं।मंगलवार को जब मां व भांजी मूल निवास बरौर आए तो मेन गेट के अलावा दरबाजों के ताले टूटे पाए जाने पर वह अवाक रह गए।घर का सारा सामान बिखरा हुआ था तथा घर के छत में लगे जाल की चार पत्तियां टूटी हुई थीं।

अज्ञात चोरों ने सुने पड़े घर को निशाना बनाकर घर में रखे 70000 नगदी समेत कीमती गहनें पार कर दिए।घटना से ग्रहस्वामियो में हड़कंप मच गया।थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उन्हें अभी तक चोरी की घटना की तहरीर नहीं मिली है।तहरीर मिलने पर जांचकर कार्यवाही की जाएगी।

Print Friendly, PDF & Email
anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button