Clickadu
कानपुर

सैनिटाइजेशन, बस 30 मिनट में दूर हो जाएगा वायरस का खतरा : मेट्रो ट्रेन

त्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन ने कानपुर में काम शुरू किया था तब कोरोना संक्रमण का अता पता तक नहीं था लेकिन अब कोरोना की दो लहर गुजर चुकी है और संभावित तीसरी लहर को लेकर अलर्ट भी जारी हो गया है। इसे देखते हुए अब मेट्रो को ट्रेन समेत कई वस्तुओं और जगह को सैनिटाइज करने की जिम्मेदारी भी आ पड़ी है। इसके लिए मेट्रो प्रबंधन ने खास इंतजाम किए हैं

कानपुर, अमन यात्रा ब्यूरो । उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन ने कानपुर में काम शुरू किया था तब कोरोना संक्रमण का अता पता तक नहीं था लेकिन अब कोरोना की दो लहर गुजर चुकी है और संभावित तीसरी लहर को लेकर अलर्ट भी जारी हो गया है। इसे देखते हुए अब मेट्रो को ट्रेन समेत कई वस्तुओं और जगह को सैनिटाइज करने की जिम्मेदारी भी आ पड़ी है। इसके लिए मेट्रो प्रबंधन ने खास इंतजाम किए हैं, बस तीस मिनट के अंदर पूरी ट्रेन सैनिटाइज हो जाएगी और वायरस का खतरा भी दूर हो जाएगा। मेट्रो को आटोमेटिक वाशिंग प्लांट में साफ करने के अलावा उसे पूरी तरह सैनिटाइज भी किया जाएगा, जिसमें मात्र 30 मिनट का समय लगेगा।

यूवी लैंप से मेट्रो का सैनिटाइज

मेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन शुरू होगा, उस दिन से अल्ट्रा वायलेट (यूवी) लैंप से ट्रेनों को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद जब मेट्रो का कामर्शियल संचालन शुरू होगा, उस समय इसके टोकन भी सुरक्षा मानकों से गुजरकर दोबारा यात्रियों के हाथों में पहुंचेंगे। इसमें जब टोकन जमा होंगे तो उसे दोबारा काउंटर पर देने से पहले सैनिटाइज किया जाएगा।

यूपीएमआरसी के अधिकारियों ने विकसित की तकनीक

यूपीएमआरसी के अधिकारियों ने ट्रेन को सैनिटाइज करने की तकनीक खुद विकसित की और देश में पहली बार लखनऊ में इसका प्रयोग किया गया। अधिकारियों के अनुसार मात्र 30 मिनट में पूरी ट्रेन को सैनिटाइज किया जा सकता है। सोडियम हाइपोक्लोराइड की तुलना में यूवी लैंप से ट्रेन व टोकन को सैनिटाइज करने की लागत काफी कम है। इससे ढाई फीसद के करीब खर्च आएगा, यह पूरी प्रक्रिया रिमोट कंट्रोल से संचालित होती है।

कैसे काम करता है यूवी लैंप

मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक यूवी लैंब 254 नैनो-मीटर तक की शॉर्ट वेवलेंथ वाली अल्ट्रा वॉयलेट-सी किरणों से ना दिखने वाले वायरस को बी खत्म कर देता है। इसे रिमोट से संचालित किया जाता है और एक मिनट में ही इसकी किरणें निकलना शुरू हो जाती हैं।

pranjal sachan
Author: pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

Related Articles

Back to top button