सोनभद्रः दलित महिला से गैंगरेप, तीन भाइयों पर रेप का आरोप,पुलिस तलाश में जुटी
सोनभद्र में दलित महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. महिला ने तीन भाइयों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है.
सोनभद्र,। उत्तर प्रदेश में भले ही गैंगरेप के एक मामले में कोहराम मचा रखा हो लेकिन फिर भी दरिंदे महिलाओं की इज्जत तार-तार करने से बाज नहीं आ रहे. अब सोनभद्र में एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. गैंगरेप का आरोप तीन भाइयों पर लगा है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक मामला दुद्धी कोतवाली के वार्ड नं 5 का है. यहां पीड़िता ने दी तहरीर में बताया कि वार्ड निवासी सोनू ने उसे शादी का झांसा दिया. वह शादी के झांसा देकर महिला के साथ संबंध बनाता रहा. महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले सोनू की मौत हो गई. इसके बाद सोनू के भाई बबलू, भोला और छोटू ने मिलकर उसके साथ मारपीट की. साथ ही उसे जान से मारने की भी धमकी दी. महिला ने कहा कि उसे जातिसूचक गालियां भी दी गई.
पुलिस को आरोपियों की तलाश
फिलहाल, पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, युवती को मेडिकल परिक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.