स्थानांतरण के बाद भी कई खंड शिक्षा अधिकारियों ने स्थानांतरित जनपद में नहीं किया कार्यभार ग्रहण, मांगी गई सूचना
अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) संजय यादव द्वारा दिए गए निर्देशानुसार स्थानांतरित हुए खण्ड शिक्षा अधिकारियों के कार्यमुक्त व कार्यभार ग्रहण करने की सूचना समस्त मंडली सहायक शिक्षा निदेशकों से मांगी गई है।

अमन यात्रा,कानपुर देहात। अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) संजय यादव द्वारा दिए गए निर्देशानुसार स्थानांतरित हुए खण्ड शिक्षा अधिकारियों के कार्यमुक्त व कार्यभार ग्रहण करने की सूचना समस्त मंडली सहायक शिक्षा निदेशकों से मांगी गई है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि स्थानान्तरित खण्ड शिक्षा अधिकारियों के कार्यमुक्त / कार्यभार ग्रहण की सूचना उपलब्ध कराने हेतु पूर्व में सूचना मांगी थी किन्तु सूचना अद्यतन उपलब्ध नहीं करायी गयी है जो अत्यन्त ही खेदजनक है तथा उच्चाधिकारियों द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गयी है। अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि आपके मण्डल स्थित कार्यालयों /जनपदों हेतु स्थानान्तरित खण्ड शिक्षा अधिकारियों में से जिन खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा अद्यतन कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया है। उनकी सूचना आज ही निदेशालय के ई-मेल आई डी-nirikshan2021@gmail.com पर निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
शिक्षा निदेशक ने मंडली सहायक शिक्षा निदेशक को निर्देशित करते हुए कहा कि एक दिन के अंदर ऐसे खण्ड शिक्षा अधिकारियों के कार्यमुक्त व कार्यभार ग्रहण की सूचना प्रारूप पर उपलब्ध कराए।
बीएसए रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारियों के कार्यमुक्त व कार्यभार ग्रहण करने वगैरह की अभी तक ऐसी कोई सूचना मुझे प्राप्त नहीं हुई है। जानकारी के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।