स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत रसूलाबाद में अभिवावक बैठक में भराए गए मतदान के संकल्प पत्र
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज परिषदीय विद्यालयों में मतदाता जागरूकता से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रसूलाबाद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया

कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज परिषदीय विद्यालयों में मतदाता जागरूकता से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रसूलाबाद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। संविलयन विद्यालय दहेली, अंगदपुर सीठऊपूर्व, कहींजरी, ताजपुर, पहाड़ीपुर, नौहनौगांव, सुंदरपुर गजेन, नैला , दांती, लाला निवादा आदि विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
इसके साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय समस्तपुर के बच्चो को पुरस्कृत किया गया और विद्यालयों में विद्यालय प्रबन्ध समिति की बैठकों का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के क्रम में अभिभावक अध्यापक की बैठक में अभिभावकों से मतदान करने हेतु संकल्प पत्र भरवाए गए। इस दौरान एआरपी आशीष द्विवेदी, गौरव सिंह, पवन सिंह आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.