उत्तरप्रदेशऔरैयाफ्रेश न्यूज

अनियंत्रित पुलिस पीआरबी गाडी ने श्रद्धालुओं से भरे ई- रिक्शा में मारी टक्कर

देवघट बाबा शिवालय मऊ गूरा भोलेनाथ के दर्शन करने ई-रिक्शा से जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ई-रिक्शा में सामने से अनियंत्रित गति से आ रही एक पुलिस की पीआरबी गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा चालक समेत लगभग आधा दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये।

Story Highlights
  • ई-रिक्शा चालक समेत आधा दर्जन हुए घायल दो मिनी पीजीआई रेफर

अमन यात्रा, बिधूना/औरैया।  देवघट बाबा शिवालय मऊ गूरा भोलेनाथ के दर्शन करने ई-रिक्शा से जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ई-रिक्शा में सामने से अनियंत्रित गति से आ रही एक पुलिस की पीआरबी गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा चालक समेत लगभग आधा दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये। इनमें से दो घायलों को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद मिनी पीजीआई रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मऊ गूरा में स्थित देवघट बाबा मंदिर पर दर्शन करने के लिए सोमवार को शायंकाल बिधूना कस्बे के मोहल्ला जवाहर नगर सुखचैनपुर निवासी लगभग 38 वर्षीय प्रिया पत्नी नीलेंद्र अपने पुत्र 11 वर्षीय कृष्णा, 10 वर्षीय वैभव व लगभग 9 वर्षीय उज्जवल पुत्र नीलेंद्र, 15 वर्षीय खुशबू ई-रिक्शा चालक नीरज पुत्र शैलेंद्र सिंह भदौरिया निवासी चंदरपुर के साथ जा रहे थे, तभी मऊ कछपुरा ग्राम के समीप सामने से अनियंत्रित गति से आ रही पुलिस पीआरबी की कार संख्या यूपी 32 डीजी 1014 ने श्रद्धालुओं से भरे उक्त ई-रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे ई- रिक्शा चालक समेत ई-रिक्शा पर सवार उपरोक्त श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये। टक्कर मारने के बाद पीआरबी गाड़ी का चालक मौके से गाड़ी भगा ले गया और कोतवाली बिधूना में खड़ी कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल ललित कुमार पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गये और एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को उपचार के लिए बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से सीएचसी के अधीक्षक डॉ अविचल पांडे ने प्राथमिक उपचार के बाद इनमें से घायल नीरज भदौरिया व प्रिया को गंभीर हालत में उपचार के लिए मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया है। जबकि अन्य घायलों का बिधूना सीएचसी में उपचार चल रहा है।पीआरबी गाड़ी से टक्कर होने से  बवाल होने की आशंका से सीओ बिधूना अशोक कुमार सिंह के साथ बेला व एरवाकटरा थानों की पुलिस भी पहुंच गई और पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button