अयोध्‍या,अमन यात्रा  । वैदिक सिटी के रूप में बनने वाली भव्य अयोध्या टाउनशिप में आम लोगों को भी आवास मिलने का रास्ता साफ हो गया है। देश-दुनिया के राज्यों के अतिथि गृह, मठ-मंदिर, आश्रम, अस्पताल व आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस ग्रीन फील्ड टाउनशिप में आवासीय भूखंड भी होंगे, जिनकी संख्या दस हजार होगी। लखनऊ में आयोजित न्यू इंडिया अरबन कांक्लेव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टाउनशिप का थ्री-डी मॉडल देख चुके हैं। प्रधानमंत्री के अवलोकन के उपरांत टाउनशिप को लेकर कुछ नई जानकारियां भी सामने आई हैं, जिसमें आम लोगों को आवासीय सुविधा प्रदान किया जाना भी शामिल है।

राममंदिर पर फैसला आने के बाद अयोध्या के विकास के लिए बन रही योजनाओं में भव्य अयोध्या ग्रीन फील्ड टाउनशिप अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह टाउनशिप अयोध्या के उपनगर के तौर पर होगी। टाउनशिप में स्थान पाने के लिए देश-दुनिया की संस्थाएं प्रयासरत हैं। कर्नाटक सरकार ने अपना राज्य अतिथि गृह बनाने के लिए प्रस्ताव दिया है। कर्नाटक सरकार के प्रतिनिधि भव्य अयोध्या टाउनशिप की भूमि का स्थलीय निरीक्षण भी कर चुके हैं। यही नहीं कई देशों के कई नामी संस्थान भी भव्य अयोध्या में भूमि पाने के लिए अपना प्रार्थनापत्र उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद एवं अयोध्या विकास प्राधिकरण को प्रस्तुत कर चुके हैं।